जमुई , जिले के झाझा थाना की पुलिस ने हाथीया पुल के समीप एक सफारी कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त किया है। जमुई एसपी चंद्र प्रकाश को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के चास बोकारो से एक शराब माफिया अंकित कुमार अपने चालक अविनाश कुमार उर्फ बिट्टू कुमार के साथ सफेद कलर की सफारी से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप पहुंचने जमुई के गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगरा गांव लेकर आने वाला है। मिली कुछ सूचना के आधार पर पुलिस ने झाझा थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी के समीप अवैध शराब से लदी सफारी गाड़ी को पकड़ लिया। गाड़ी से कुल 731 बोतल, जिसकी कुल मात्रा – 274.125 लीटर बरामद हुआ। अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया।
मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा राजेश कुमार ने बताया कि दिपावली पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जमुई द्वारा शराब की तस्करी , भंडारण एवं अवैध निर्माण पर प्रभावी रोक थाम के लिए विशेष समकालीन अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त हुआ था। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक को कुछ सूचना मिली थी कि बोकारो से शराब की बड़ी खेप आने वाली है। इसके बाद पुलिस ने झाझा थाना क्षेत्र के हथिया पुल पर पुलिस की टीम मौजूद होकर वाहनों की जांच कर रही थी।
उसी दौरान एक उजला रंग का सफारी वाहन रजि० नं0-WB 18H-0137 आ रहा था, जो पुलिस वाहन एवं पुलिस बल को देखकर तेजी से सोहजना चौक से झाझा के तरफ मुड़कर भागने लगा। रेलवे कॉलनी के पास पहुँचने पर सफारी चालक अपने को घिरा पाकर चलती गाड़ी से कुदकर रेलवे कॉलनी के तरफ अँधेरा का फायदा का उठाकर भागने में सफल रहा। वाहन का तालाशी लेने पर विदेशी शराब से वाहन भरा हुआ पाया गया। उक्त विदेशी शराब का गिनती करने पर कुल-731 बोतल, जिसकी कुल मात्रा – 274.125 लीटर पाया गया।
Jamui Today News Desk
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.