लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मड़ैया पंचायत के हिरम्बा गांव में अयोजित श्री श्री 1008 महारुद्र यज्ञ के प्रथम दिन रविवार को बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह यज्ञ स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यज्ञ पुराण का काफी महत्व है। यज्ञ होने से वातावरण में शुद्धिकरण होता है। तथा आपस में समंजस स्थपित होता है। उन्होंने कहा कि यज्ञ इसलिए किया जाता है कि समाज का भला हो तथा किसानों की खेती अच्छी हो। बता दें कि हिरम्बा में आयोजित श्री श्री 1008 मारुती यज्ञ को लेकर रविवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें 551 महिलाएं व कुंवारी कन्याओं के द्वारा यज्ञ स्थल से कलश उठाया गया।
लक्ष्मीपुर से आशीष झा रिपोर्ट