जिलाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा शॉप का किया गया उद्घाटन
जमुई, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिले के सदर अस्पताल में बिहार का पहला जीविका का पोषण वाटिका सह एनपीएम् शॉप का शुभारंभ किया गया। सदर अस्पताल जमुई में पोषण वाटिका सह एनपीएम् शॉप का संचालन जमुई सदर प्रखंड के भजौर ग्राम की जीविका समूह की तारा देवी करेंगी। गौरतलब है की सदर अस्पताल जमुई में पोषण केंद्र खोले जाने की कवायद महीनों से चल रही थी। जीविका का पोषण वाटिका सह एनपीएम् शॉप का उद्घाटन जिलाधिकारी जमुई श्री सिंह के द्वारा किया गया। उद्घाटन से पहले मुस्कान जीविका संकुल संघ की अध्यक्ष सीता देवी एवं कोषाध्यक्ष रीता देवी के द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत तिलक लगाकर किया गया। पोषण वाटिका शॉप में पोषण आधारित हरी साग सब्जियों के अलावा फल, अंडा एवं जूस की उपलब्धता रहेगी। इस शॉप में मटिया, दाबिल एवं सगदाहा से उत्पादित जैविक साग सब्जियां उपलब्ध कराई जाएगी।
पोषण वाटिका के शुभारंभ के अवसर पर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा की जीविका के द्वारा किया जा रहा यह प्रयास सराहनीय है। यहाँ पर जैविक रूप से तैयार साग-सब्जियों के साथ-साथ फल और जूस भी उपलब्ध रहेगा। इस शॉप के खुलने से मरीजों के साथ-साथ आमजनों को भी मदद मिलेगी। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सदर अस्पताल की तर्ज पर ही शुरुआती दौर में जिले के 153 पंचायतों में से फिलहाल 30 पंचायतों में इस तरह के शॉप खोले जाने की बात कही है। इसके बाद जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सदर अस्पताल में ही स्थित जीविका स्वस्थ्य सहयात केंद्र का निरीक्षण किया गया। हेल्प डेस्क के माध्यम से मरीजों को मिल रही मदद से जिला पदाधिकारी संतुष्ट दिखे। साथ ही उन्होंने हेल्प डेस्क के बेहतर संचालन के लिए अस्पताल प्रबंधक को उचित दिशा-निर्देश भी जारी किये। इसके बाद श्री सिंह के द्वारा दीदी की रसोई का भी निरीक्षण किया गया। दीदी की रसोई की साफ़-सफाई एवं प्रबंधन को देख कर जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह बहुत ही प्रभावित हुए। उन्होंने चकाई में भी दीदी की रसोई एवं जैविक पोषण वाटिका को खोले जाने की बात कही है।
तारा देवी को जीविका खैरा स्थित मुस्कान संकुल संघ के माध्यम से एक हजार रूपये के किराये पर दुकान उपलब्ध कराया गया है। तारा देवी प्रखंड जमुई सदर स्थित दौलतपुर पंचायत के भजौर गाँव की रहने वाली हैं और गौरी स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं। तारा देवी तीन बेटियों की माँ हैं और अभी हाल ही में उनके पति का देहांत हुआ है। परिवार में अन्य किसी का सहयोग नहीं मिलने से दीदी इस शॉप के माध्यम से अपनी तीनों बेटियों की पढाई के साथ-साथ भरण-पोषण भी करेंगी।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शशि शेखर चौधरी, सिविल सर्जन डा अजय कुमार भारती, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संजय कुमार, जिला स्तरीय प्रबंधक कौटिल्य कुमार, राजीव सहित अन्य उपस्थित रहे।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क