जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के सतीघाट गैस गोदाम के पास बालू ढुलाई के काम में लगे एक हाईवा गाड़ी में एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बाइक सवार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल झाझा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने घायल बाइक सवार को जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान झाझा के बालियाडीह पंचायत के टहवा गांव निवासी नियाज अंसारी के रूप में हुई है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर जाकर हाईवा गाड़ी में आग लगा दिया। मामले की गंभीरता को देखकर झाझा थानाध्यक्ष संजय सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे । लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
लोगों का कहना है कि सड़क के एक ओर बालू का स्टॉक रखा जाता है तो दूसरी ओर झाझा रेलवे स्टेशन है। पूरे रास्ते में बालू जमा हो जाता है। पानी भी नहीं डाला जाता है। इससे वाहन चालकों के अलावा पैदल आने जाने वाले ग्रामीण एवं छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती है। सरकार को बालू स्टोर ही करना है तो ग्रामीण सुदूर क्षेत्र में कराए।
बताया जाता है कि आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा पुलिस पर भी पथराव किया गया है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। ग्रामीणों द्वारा झाझा स्टेशन के समीप अंबेडकर चौक पर जाम लगा दिया गया है। परिजनों द्वारा मृतक के लिए मुआवजे की मांग की जा रही थी। घंटे मशक्कत करने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम ने परिजनों को समझा बूझकर जाम को खुलवाया।
Jamui Today News Desk