जमुई जिले के सुप्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ सह समाजसेवी भाजपा नेता डॉ नीरज साह ने गिद्धौर प्रखंड के सेवा पंचायत भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिवस सादगी पूर्ण रूप से मनाया। कार्यक्रम स्थल पर सेवा पंचायत के दर्जनों बच्चों और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी में डॉ नीरज साह द्वारा केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष में डॉक्टर नीरज साह द्वारा 200 बच्चों को स्कूली बैग, किताब, कॉपी कलम भेट स्वरूप प्रदान किया गया।
मौके पर डॉ नीरज साह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की नरेंद्र मोदी केवल अब एक नाम नहीं है , नरेंद्र मोदी देश की ताकत है और एक विचारधारा बन चुके हैं, चाहे विपक्षी पार्टी इस बात को माने या ना माने लेकिन देश की जनता इस बात को स्वीकार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर ईश्वर से यही कामना करते हैं कि वे स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों और जब तक जीवित रहेंगे देश के प्रधानमंत्री बनकर देश को आगे ले जाने का काम करेंगे।
कार्यक्रम का वीडियो जल्द ही अपलोड किया जा रहा है कृपया प्रतीक्षा करें….
आपको बताते चलें कि डॉक्टर नीरज साह झाझा विधानसभा से 2025 में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। पूरे विधानसभा क्षेत्र की जनता उनके समर्थन में खड़ी है। कार्यक्रम के दौरान डॉ नीरज साह ने आगे कहा कि मानव सेवा करना मेरा जुनून है मैं एक चिकित्सक हूं और चिकित्सा के नाते मानव सेवा कर रहा हूं। लेकिन अगर मैं राजनीति में आ जाता हूं तो मेरे लिए मानव सेवा करने के कई रास्ते खुल जाएंगे। मैं निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करना चाहता हूं। उन्होंने आगे यह भी घोषणा किया कि अगर मैं चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचता हूं तो मैं सरकारी वेतन और पेंशन का लाभ नहीं लूंगा, मुझे जो भी फंड मिलेगा वह मैं जनता के भले के लिए उपयोग करूंगा। लोग कहते हैं की डॉक्टर साहब अपनी स्वार्थ के लिए राजनीति कर रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि स्वार्थ में भी परमार्थ छुपा होता है, आज मैं बिना किसी पद पर रहते हुए भी निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर रहा हूं।
कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, डॉ नीरज साह जिंदाबाद के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा। इस मौके पर सेवा पंचायत के मुखिया रामाशीष साह, पंचायत के सरपंच, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष गिद्धौर, किसान नेता कुणाल सिंह समेत सेवा पंचायत के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट