Jamui , पीएम आवास योजना में सर्वे के नाम पर लाभूकों से चकाई प्रखंड के सभी पंचायत में किए जा रहे अवैध वसूली के विरोध में भाकपा माले द्वारा मंगलवार को भ्रष्ट पदाधिकारी के मुख पर कालिख पोतो अभियान की घोषणा से पदाधिकारी में हड़कंप मच गया। इसके पूर्व में माले समर्थकों ने चकाई प्रखंड के सार्वजनिक जगह, चौक चौराहा पर पोस्टर चस्पा कर पीएम आवास योजना में किया जा रहे अवैध वसूली का विरोध किया गया था और घोषणा किया गया था कि आगामी 18 मार्च को भ्रष्ट पदाधिकारी एवं वसूली में संलिप्त आवास कर्मियों के मुंह पर कालिख पोतो अभियान पार्टी द्वारा चलाया जाएगा।

माले की इस घोषणा के वजह से मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित एक भी आवास सहायक नजर नहीं आए। पदाधिकारी की सुरक्षा को लेकर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया।

पदाधिकारी की सुरक्षा को ले प्रखंड परिसर पुलिस छावनी में तब्दील
जैसे ही भाकपा माले समर्थक हाथों में बैनर पोस्टर एवं कालिख लेकर प्रखंड कार्यालय की ओर नारा लगाते हुए आगे बढ़े। पुलिस के जवानों ने कार्यालय के आगे उन्हें रोक दिया। पुलिस प्रशासन से धक्का मुक्की करने लगे। इसी बीच माले नेताओं ने वहीं पर शांतिपूर्वक खड़े रहकर लोकतांत्रिक ढंग से प्रदर्शन करने की अपील की। इसके बाद प्रखंड कार्यालय परिसर सभा स्थल में तब्दील हो गया।
प्रदर्शनकारीयों को संबोधित करते हुए माले के जिला महासचिव शंभू शरण ने कहा कि यह बड़े ही शर्म की बात है की चकाई प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में पीएम आवास योजना के सर्वे के नाम पर लोगों से 2000 से 3000 की वसूली की जा रही है। जो पैसा नहीं दे रहे हैं उनका जियो टैग नहीं किया जा रहा है। इस बाबत माले द्वारा बीडीओ को अवगत कराया गया परंतु इस पर कोई कार्रवाई और सुनवाई नहीं हुई। थक हार कर हम लोगों ने आज इन भ्रष्ट पदाधिकारी के मुंह पर कालिख पोतने का संकल्प लिया।लोकतंत्र के आड़ में लूट तंत्र चलाने की मंशा रखने वाले जनप्रतिनिधि आज इस भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं।
इस अवसर पर माले के प्रखंड सचिव मनोज पांडेय ने कहा कि गरीब लोग जेवर बंधक रख, बकरी गाय बेचकर 2000 आवास सहायक को अपना आवास बनवाने के लिए दे रहे हैं और प्रखंड से लेकर जिला तक कोई भी इनकी आवाज को सुनने के लिए तैयार नहीं है। थक हार कर हम लोगों ने आज यह निर्णय लिया। इन भ्रष्ट पदाधिकारी को बचाने के लिए प्रखंड परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हम लोग अपने हक और अधिकार के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चकाई में राशन कार्ड बनाने के नाम पर आपूर्ति कार्यालय में दो से ₹3000 की वसूली हो रही है। अंचल कार्यालय द्वारा बगैर पैसे लिए कोई कार्य नहीं हो रहा है या बहुत ही शर्म की स्थिति चकाई में उत्पन्न हो गई है। श्रम विभाग द्वारा एक दिन में 200 लोगों के खाते में लाखों रुपए का ट्रांसफर कर दिया गया। वह भी उस दिन जब जमुई जिला में इंटरनेट सेवा बंद था। और उनकी ड्यूटी परीक्षा केंद्र पर लगी हुई थी फिर उनका डोंगल कैसे और कहां काम कर रहा था।
मामले की जांच के लिए जिला से आए दंडाधिकारी सुजीत कुमार ने प्रदर्शनकारी के नेतृत्वकर्ताओं से बात कर तीन दिन का समय लिया और उन्हें बताया कि 3 दिन के अंदर भाकपा माले द्वारा 795 लोगों का आवेदन दिया गया था। जिसमें 504 लोगों का जियो टैग कर दिया गया है। बाकी जो बचा है उसका भी जांच कर जियो टैग कर दिया जाएगा।और जहां कहीं भी किसी पंचायत में अगर अवैध वसूली हुई है तो इसकी जांच कर दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त किया जाएगा।
मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव काॅमरेड मनोज कुमार पाण्डेय, झाझा प्रखण्ड सचिव काॅमरेड कंचन रजक, युवा नेता बाबु साहब सिंह, आदिवासी नेता कालू मरांडी, बासुदेव हांसदा, राजकिशोर किस्कू, संजय कुमार राय, खुबलाल राणा, राहुल कुमार यादव, मोहम्मद सलीम अंसारी, मतला मरांडी, लखिया टुडू एलियास हेम्ब्रम, सीताराम यादव, परमेश्वर यादव, अजीम अंसारी एक्टू नेता काॅमरेड बासुदेव राय समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।
चकाई से विकाश कुमार लहेरी की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.