जमुई,बुलंद हौसले के साथ रक्तदान कर जिंदगी बचाने वाले दानवीरों की मुहिम “जमुई” में बेमिसाल बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल,जमुई के गायनी विभाग में शिशु के जन्म लेने के बाद रक्त आभाव के कारण गिद्धौर निवासी एक माँ की स्थिति अचानक बिगड़ गयी जिसका सन्देश कई समूह में रात्रि 9 बजे के बाद वायरल हो गया. मरीज की स्थिति को ध्यान में रखते हुए संस्थान की इकाई मानव रक्षक रक्तदाता परिवार के जमुई सहयोगी बोधवन तलाब निवासी जगन्नाथ भगत के पुत्र विक्की भगत रात्रि 10 बजे सदर अस्पताल पहुंच रक्तदान कर मिशाल कायम की है.
रक्तदान उपरांत रक्तवीर ने कहा कल्पना कीजिए कि कोई व्यक्ति रक्त के अभाव में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है और आप एकाएक उम्मीद की किरण बनकर सामने आते हैं और आपके द्वारा किए गए रक्तदान से उस अनजान की जिंदगी बच जाती है तो आपको कितनी खुशी होगी. मुझे गर्व है अपने इस टीम पर जो इंसानियत को जिंदा रखने का हर संभव प्रयास वर्षो से अनवरत रूप से करते आ रही है.
संस्थान सचिव व सामाजिक कार्यकर्त्ता सुमन सौरभ ने सेवा भावी रक्तवीर को 12वां रक्तदान हेतु बधाई दी है तथा युवाओं से अपील की रक्तदान करने से डरे नहीं,रक्तदान करने से आपके दिल की सेहत में सुधार,वजन नियंत्रण और बेहतर सेहत जैसे कई लाभ मिलते है वहीं रक्तदान आपके शरीर और मन दोनों पर बहुत अच्छा प्रभाव डालता है.तो आये मिलकर बचाये किसी की जान कर के रक्तदान.
प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट