जमुई शहर के झाझा बस स्टैंड के समीप कूड़े के ढेर के पास झाड़ी में एक 2 साल की बच्ची का शव पुलिस ने बरामद किया है। 2 वर्षीय बच्ची का अपहरण बीते 21 मई दिन रविवार को खैरमा वार्ड नंबर 4 से अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। बच्चे की गुमशुदगी की सूचना परिजनों ने डायल 112 पर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। बच्ची रविवार दोपहर से ही लापता बताया जा रहा है। बच्ची के पड़ोस में रहने वाले जगल मांझी के 25 वर्षीय नाती रंजीत मांझी पर बच्चे का अपहरण कर गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगा है। मामले की जानकारी देते हुए बच्ची के पिता ने बताया कि बीते रविवार को पड़ोस में रहने वाले जगल मांझी का नाती रंजीत मांझी अपने नाना के घर आया था। वही दोनों नाना नाती ने मिलकर शराब पिया और उसके बाद रंजीत मांझी ने मेरी 2 वर्षीय बेटी को बड़ा थैला में बंद कर लेकर चला गया था। जिसके बाद बच्ची का शव झाझा बस स्टैंड के समीप एक झाड़ी में बरामद हुआ है। हालांकि परिजन इस मामले में बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की आशंका भी जता रहे हैं।
घटना का सीसीटीवी वीडियो भी आया सामने
आरोपी के बच्ची को थैला में बंद कर ले जाने का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी युवक एक थैले को अपने पीठ पर लादकर कहीं जाता हुआ दिख रहा है। घटना के बारे में आरोपी रंजीत मांझी के नाना जगल मांझी ने बताया कि रंजीत मांझी झारखंड के निरसा का रहने वाला है और वह जमुई में रहकर कूड़ा चुनकर अपना गुजर बसर करता है। वह रविवार की दोपहर लगभग 3 बजे शराब लेकर मेरे घर आया और जबरदस्ती शराब पीने की जिद करने लगा जिसके बाद हम दोनों ने शराब पिया। शराब पीने के बाद हम सो गए थे। वह मेरे घर में रखा हुआ पैसा भी चुराकर भाग गया।
मामले में मुख्यालय डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि 2 दिन पहले बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर बच्ची के शव बरामद कर लिया है। बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट