जमुई, जमुई के टोटो चालक लापता युवक का शव 72 घंटे बाद पुलिस ने किउल नदी के निमियाघाट से बरामद किया है। मृतक युवक की पहचान अमन कुमार 20 वर्ष पिता विनोद कुमार सिंह सदर थाना क्षेत्र के बिहारी मोहल्ले के रूप में हुईं है। मृतक अमन कुमार की हत्यारों ने निर्मम तरीके से हत्या की है। हत्यारे ने तेज धारदार हथियार से मृतक का सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना की जानकारी के बाद जमुई एसडीपीओ सतीश सुमन, जमुई थानाध्यक्ष , मलयपुर थानाध्यक्ष समेत भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक बीते 3 फरवरी से लापता था। जिसे लेकर परिजनों के द्वारा मलयपुर थाना में 4 फरवरी रविवार को लापता होने की सूचना दिया था। युवक मलयपुर और जमुई के बीच टोटो चलाता था। मलयपुर पुलिस ने इस मामले में लावारिश स्थिति में पतनेश्वर चौक के पास से एक टोटो भी बरामद किया था। टोटो की पहचान मृतक युवक के परिजनों के द्वारा किया गया था।
मृतक युवक के भाई सुमन कुमार ने बताया कि उसका भाई अमन कुमार मलयपुर से जमुई के बीच टोटो चलता था। जो तीन जनवरी को दिन के एक बजे जमुई से अपना टोटो लेकर निकला था। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर घर वाले को लगा कि वह सवारी लेकर रिजर्व में चला गया है। लेकिन रविवार को 4 फरवरी को भी जब वह घर नहीं आया तो उसकी लापता होने की सूचना मलयपुर पुलिस को दी गई। सुमन ने बताया की 10 दिन पहले सतगामा इलाके के एक शख्स से उसका झगड़ा भी हुआ था।
इस घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों और पुलिस के बीच गहमागहमी भी देखा गया। परिजनों ने पुलिस यह भी आरोप लगाया की तीन से दिन अमन लापता था। पुलिस ने सही से कार्रवाई नहीं की गई। वही ग्रामीणों को समझते हुए सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि बताया की बीते मंगलवार को युवक की लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई थी। पुलिस द्वारा मृतक युवक का सीडीआर निकाल कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई थी।
इस मामले में सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि खैरमा इलाके में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।पुलिस वैज्ञानिक तरीके से घटना की जांच कर रही है एफएससीएल की टीम बुलाई गई है। युवक के शव के पोस्टमार्टम होने के बाद हत्या के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट