जमुई रेलवे स्टेशन पर फर्जी बुकिंग क्लर्क के द्वारा टिकट काटे जाने की मामला सोमवार को जमुई टुडे प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर को संज्ञान में लेते हुए दानापुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम, ड़ीएनआर ने उक्त समय डियूटी से गायव बुकिंग क्लर्क सुमन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।जिसकी जानकारी वाणिज्य यातायात निरीक्षक कियूल अरुण कुमार ने दी है। बताते चलें कि मामला सामने आने के बाद प्रभारी स्टेशन मास्टर रामाशंकर के तहकीकात में जो बातें सामने आयी थी, उसे सुनने के बाद पैरों के नीचे की जमीन ही खिसक गई थी। जो सच्चाई सामने थी वो बेहद चौकाने वाली थी।
Javelin Day के उपलक्ष में जमुई में भाला फेक प्रतियोगिता का आयोजन, बिहार के कई जिले से पहुंचे खिलाड़ी
कैमरे में कैद बुकिंग क्लर्क अनाधिकृत रुप से टिकट काउंटर पर था और वह बुकिंग क्लर्क सुमन कुमार के बदले यात्रियों को टिकट दे रहा था। जो अपना नाम भी सुमन कुमार बताया था। सूत्र की माने तो यह खेल कई महीनो से चल रहा था। जिसमे कुछ रेलकर्मी की भी संलिप्ता बताई जा रही है। फिलहाल रेलवे की इस कार्रवाई से जमुई रेल कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में वाणिज्य यातायात निरीक्षक कियूल अरुण कुमार ने बताया कि फर्जी बुकिंग क्लर्क के मामले में सुमन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में जो भी सम्मिलित पाए जाएंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट