पुलिस ने आठ अपराधी को किया गिरफ्तार
जमुई पुलिस ने अवैध हथियार और गोली की तस्करी करने के गिरोह का खुलासा किया है। हथियार तस्कर संगठित होकर मुंगेर से अवैध हथियार और गोली लाकर जमुई, लखीसराय, शेखपुरा में अपराधियों को सप्लाई किया करता था। मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि कुछ अपराधी जमुई स्थित त्रिपुरारी घाट पर जमा होकर अपराध की योजना बना रहे हैं। मिली गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर पुलिस निरीक्षक श्यामल किशोर एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा त्रिपुरारी घाट पर छापेमारी किया गया। इस दौरान पुलिस को देखकर कुछ अपराधी भागने में सफल हो गए। जबकि मौके से तीन अपराधी को पुलिस ने पकड़ लिया।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा एक गोली और चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर जमुई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी के द्वारा छापेमारी कर पांच अन्य अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सभी गिरफ्तार अपराधी संगठित होकर मुंगेर से अवैध हथियार और गोली लाकर उसकी सप्लाई लखीसराय जमुई और शेखपुरा जिले में किया करते थे। इसके साथ ही यह गैंग चोरी की घटना को भी अंजाम दिया करता था।
इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बरुअट्टा गांव निवासी शंकर स्वर्णकार के पुत्र सुभाष शर्मा, कल्याणपुर निवासी शत्रुघन राम के पुत्र राहुल कुमार, अचहरी निवासी साधु यादव के पुत्र शिवम कुमार, महिसौड़ी निवासी मोहम्मद मुस्ताक के पुत्र सोनू खान, अमरथ गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र अजय कुमार, महाराजगंज निवासी सुरेंद्र कुमार गुप्ता के पुत्र सनी कुमार, संग्थू निवासी श्याम सुंदर महतो के पुत्र अजीत कुमार और थाना चौक निवासी सकेंद्र यादव के पुत्र तनु कुमार के रूप में हुई है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट