Jamui -बरहट थाना क्षेत्र के भंदरा गांव में सुबह से दो युवक को संदिग्ध स्थिति में घूमते देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना बरहट थानाध्यक्ष को दिया। जानकारी पाकर बरहट थाना की पुलिस मौके पर पहुंच दोनों युवक को अपने साथ लेकर बरहट थाना लाई। पुछताछ में एक युवक यूपी लखनऊ पुलिस में कार्यरत सब इंस्पेक्टर श्रवण कुमार बताया जो किसी केस के सिलसिले में जांच को पहुंचा था तथा आरोपी के घर की शिनाख्त कर रहा था। बकौल इंस्पेक्टर लखनऊ की एक युवती को जमुई के एक युवक बहला फुसलाकर भगा लाया। उसी केस के सिलसिले में वह जांच को पहुंचा था। आरोपी का शिनाख्त होने पर वह जमुई पुलिस के सहयोग से दविश देता तथा युवक तथा युवती की बरामदगी करता लेकिन उससे पहले ही ग्रामीणों ने संदिग्ध व्यक्ति समझ कर पुलिस को फोन कर दिया।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि दो संदिग्ध युवक एक मोटरसाइकिल से सुबह के 10 बजे से गांव से घूम रहा था। जब उससे पुछताछ की गई तो उसने अपने आपको यूपी पुलिस का एसआई बताया। उक्त युवक द्वारा गांव के शंभू दास तथा भोला दास के बारे में पुछताछ की जा रही थी तथा कहा गया इन्हीं के घर पर लड़की है तथा दोनों का नंबर सर्विलांस पर है। गांव के युवकों द्वारा जब उक्त नंबर की तफ्तीश की गई तो वह ग्रामीणों का नहीं निकला। तब ग्रामीणों ने फर्जी पुलिस की शंका पर बरहट थानाध्यक्ष को जानकारी दिया। ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पहले सिकंदरा चौक से एक फर्जी आईपीएस की गिरफ्तारी हुई थी इसलिए उसी शंका के आधार पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। इसमें एक युवक सदर थाना क्षेत्र के ढंढ प्रतापपुर गांव का बताया गया है।
इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची तथा युवक से पुछताछ की। युवक यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर है जो केस के सिलसिले में जमुई आया था। उन्होंने यूपी पुलिस को स्थानीय पुलिस से सहयोग लेने की बात कही।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट