बरहट -उड़ीसा बालासोर ट्रेन हादसा के शिकार हुए बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडो गांव निवासी कृष्ण मंडल के पुत्र रणवीर कुमार मौत की सुचना पर मंगवार को दानापुर रेल मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक संजीव रमन ,एडीएफ एम अनिल कुमार शर्मा, वेल्फेयर इंस्पेक्टर नीरज कुमार एवं झाझा आरपीएफ इंस्पेक्टर निधि दीक्षित पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना किया। वहीं रेलवे के द्वारा दी जा रही सहायता राशि का प्रथम किस्त 50 हजार नगद राशि दिया गया तथा हर संभव सहायता करने की बात कही। रेलवे के अधिकारी ने कहा कि जल्द ही कागजी प्रक्रिया कर मुआवजे की बची राशि 10 लाख रुपए पीड़ित परिवार को दिया जाएगा।
मौके पर दानापुर रेल मंडल अधिकारी सहायक वाणिज्य प्रबंधक संजीव रमन ने कहा यह घटना बहुत ही दुःखद है। सरकार के द्वारा मृतकों और घायलों के परिजनों को पूरा मदद मदद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए व हादसे में घायल लोगों को 2 लाख रुपए एवं मामूली रुप से चोटिल हुए लोगों के परिजनों को 50 हजार रुपए मुआवजा दी जाएगी। मृतक रणवीर के परिजन को जल्द ही बैंक खाते में 10 लाख रुपए सरकार के तरफ से भेजा जाएगा। बताते चलें कि मृतक रणवीर अपने मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए घर आ रहा था। इसी दौरान इस भीषण ट्रेन हादसा में उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी। मौके पर मुखिया अमित कुमार निराला ग्रामीण मौजूद थे।