बरहट -बुधवार को पटना से आई सीबीआई से टीम ने बरहट पुलिस के सहयोग से तीन एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार वारंटी की पहचान थाना क्षेत्र के नुमर गांव निवासी केदार यादव पिता सीता यादव तथा धोबनी गांव निवासी राजकुमार मूर्मु पिता बड़का मुर्मू ,एवं धोबनी बिशनपुर गांव निवासी अवध राय पिता स्वर्गीय बंधु राय के रूप में की गई है । तीनों गिरफ्तार आरोपी को सीबीआई की टीम अपने कब्जे में लेकर पटना चली गई। मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी ट्रैक्टर के लोनी थे तथा बैंक को गुमराह कर रहा था। लोन का किस्त नहीं दिए जाने पर बैंक के अधिकारी जब लोनी के घर पहुंचे तो लोनी ने बताया कि उन्होंने बैंक से कोई लोन नहीं लिया है तथा नहीं ट्रैक्टर के लिए कोई कागजात जमा किया है। तब बैंक अधिकारी ने मामले को सीबीआई के सुपुर्द कर दिया जिसका मामला सीबीआई कोर्ट में चल रहा था।
कोर्ट में लगातार उपस्थित नहीं होने के कारण सबों के विरुद्ध सीबीआई कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट निर्गत किया गया था। तब सीबीआई की टीम बरहट पहुंची और सभी आरोपी को अपने कब्जे में लेकर पटना चली गई। छापेमारी अभियान में सीबीआई टीम के साथ थानाध्यक्ष एके आजाद, एसआइ अनूप कुमार राजपूत ,विनय कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट।