बरहट -प्रखंड अंतर्गत धीरेंद्रपुरी गांव में समग्र सेवा एवं श्रम भारती के संयुक्त तत्वाधान में श्रम भारती ख़ादिग्राम के संस्थापक स्व धीरेंद्र मजूमदार का 123 वां जन्मदिन मनाया गया।मौके पर गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया lजन्मदिन की अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बच्चों ने कैलिसथेनिक्स,रघुपति राघव, वैष्णव जन एवं हम होंगे कामयाब गीत की प्रस्तुति की।मौके पर वक्ताओं ने कहा कि श्रम भारती ख़ादिग्राम का स्थापना कर उन्होंने जो लकीर खींची है वह अमिट है।उन्हीं के बदौलत ख़ादिग्राम में आज पूरे देश के गांधीवादी नेताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा lवहीं समग्र सेवा के द्वारा सामुदायिक संस्कृत शिक्षण केंद्र का संचालन किया जा रहा है।जिसमे आउट ऑफ स्कूल बच्चों को विद्यालय से पूर्व एवं विद्यालय के बाद मे बच्चो को पढ़ा कर सरकारी स्कूल से जोड़ा एवं ठहराव सुनिश्चित किया जाता है lमौके पर ग्रामीणों के सहयोग से चावल दाल, तेल,आलू, सब्जी इत्यादि मिलाकर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समग्र सेवा एवं श्रम भारती के काजल,कमल कुमार,चंपा,मनप्रीत अंशु, दीपक,राहुल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट