सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिद्धेश्वरी गांव में बुधवार को चंदन सिंह फाउंडेशन के द्वारा वृक्षारोपण कर जागरूकता अभियान चलाया,मौके पर उपस्थित चंदन सिंह फाउंडेशन के डायरेक्टर चंदन सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में गर्मी तापमान की डिग्री 35 से 40% हो जाती है, भीषण गर्मी होने से हम सभी लोग व्याकुल हो जाते हैं, इससे बचने का मात्र एक ही सरल उपाय है वृक्षारोपण, इसलिए हम लोग इस गांव में संकल्प लेते हैं, हर एक व्यक्ति एक पौधे आवश्यक लगाएं, और लोगों से मैं कहना चाहूंगा आप लोग पठारी क्षेत्र के समीप बसे हुए हैं, आप लोगों को अनुभव होता होगा जब गर्मी तापमान की डिग्री अधिक होती है तो पेड़ के नीचे छायादार में जब बैठ जाते होंगे तो धीरे-धीरे नींद आ जाती होगी, इसलिए हर भाइयों से मैं कहूंगा कि बृक्षा जरूर लगाएं,साथ ही उन्होंने आदिवासियों माताओं बहनों से जागरूकता अभियान के दौरान चंदन सिंह फाउंटेन के द्वारा जानकारी दी गई इस क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी हमारी बहने की शादी होती है तो मुझे जानकारी दें मैं उन बहनों की शादी में चंदन सिंह फाउंडेशन के द्वारा कुछ सहयोग सामग्री दी जाएगी,साथ ही जो गरीब बेसहारे लोग होंगे, जिनके माता-पिता का निधन हो गया मैं उनकी श्रद्धा क्रम में सहयोग में अनाज की समाग्री देने का प्रयास करूंगा, इस कार्य के लिए मुझे जानकारी देंगे मैं सीधे आपके घरों के दरवाजे तक पहुंचकर सामग्री पहुंचाने का प्रयास करूंगा, इस मौके पर उपस्थित समाजसेवी सह चिकित्सक डॉक्टर एमएस परवाज, सेनेटरी पैड के डायरेक्टर रौलेड डी मेलो, वरिष्ठ कलमबाज श्याम सिंह, श्याम सिंह तोमर, दहियारी पंचायत के सरपंच छककन मांझी समेत प्रबुद्ध लोग मौके पर उपस्थित थे।
योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट