जमुई जिला के चंद्रमंडीह थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देवनंदन यादव हत्याकांड के नामजद आरोपी और इलाके के कुख्यात अपराधी सूचित यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड कट्टा और 315 बोर की तीन जिंदा गोलियां बरामद की हैं।
फिल्मी अंदाज में हुई गिरफ्तारी
चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष गजेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआई संजीव कुमार, दीपक कुमार, हरेंद्र प्रसाद और पीएसआई सन्नी कुमारी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस दल ने रात के अंधेरे में छह किलोमीटर पैदल चलकर बिराजपुर इलाके में सूचित यादव के ठिकाने को चारों ओर से घेर लिया। घेराबंदी इतनी सटीक थी कि सूचित यादव के पास भागने का कोई मौका नहीं बचा और उसे जमहा गांव के पास से दबोच लिया गया।
मामले की जानकारी देते एसडीपीओ झाझा
एक जनप्रतिनिधि की हत्या करने की कर रहा था साजिश
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सूचित यादव इलाके के एक जनप्रतिनिधि की हत्या की योजना बना रहा था। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में संभावित बड़ी वारदात टल गई। चंद्रमंडीह पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क की छानबीन कर रही है। पुलिस को अपराध पर नकेल कसने में बड़ी सफलता मिली है।
चकाई से विकाश कुमार लहेरी की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.