बरहट -प्रखंड अंतर्गत के बांझीपियार गांव में मंगलवार की रात डायरिया से एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं 2 बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों का ईलाज चल रहा है। मृतक की पहचान गांव के शिवम कुमार पिता तनकु कोडा के रूप में की गई है ।वहीं इलाजरत बच्चे की पहचान सन्नी कुमार तथा विकास कुमार दोनों पिता तनकु कोडा बताए गए हैं। सभी बच्चे एक ही परिवार के बताए गए हैं।घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया।
बताया जाता की मंगलवार को एक बच्चे को उल्टी दस्त शुरू हुई। देखते देखते अन्य दो बच्चे भी पीडित हो गए। तीनों बच्चों को उल्टी के साथ लुज मोशन शुरू हो गया। बच्चों के पिता मजदूरी करने बाहर गए थे। देर शाम जब वह लौटे तो उनकी पत्नी ने बच्चों के बारे में बताया। जानकारी होते ही सभी बच्चों को सदर अस्पताल जमुई ले गया जहां सभी इलाजरत थे। देर रात अचानक शिवम की तबियत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई। ईधर घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर मृतक के गांव पहुंचे तथा एक जगह सभी ग्रामीणों को बुलाकर जांच शुरू की। खासकर उन्होंने सभी बच्चों को जांच कर आवश्यक दवाइयों का वितरण किया। जानकारी देते हुए डा सुशील कुमार ने कहा कि गांव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को डायरिया से बचाव की जानकारी दिया।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट