Jamui, सोनो प्रखंड क्षेत्र के दहियारी गांव स्थित गहरे गड्ढे में डूबने से एक 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान दहियारी गांव निवासी विष्णुदेव मंडल का 13 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार दहियारी गांव स्थित खेती की ओर एक बंगला ईट भट्टा स्थानीय लोगों द्वारा चलाया जा रहा है। जिनके द्वारा उक्त स्थान पर पांच गहरे गड्ढे को बना दिया गया है। जिसमें ईट बनने के लिए पानी जमा होता है। जिसमें न तो जाली लगाया गया है न हीं घेरा बंदी किया गया है। जिस कारण बुधवार की सुबह शौच के लिए गए 13 वर्षीय हिमांशु कुमार की उसमें डूबने से मौत हो गई।

घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़
स्थानीय वरुण कुमार ने बताया कि चिमनी ईट भट्टा व्यवसायी के द्वारा उक्त स्थान प मिट्टी के 5 बड़े बड़े गढ्ढे बना दिया गया है। जिसमें जाली भी नहीं लगाया गया है। जिस कारण पहले भी दो बच्चे के डूबने से मौत हुई है। बुधवार को भी घटना घटी है। वही घटना के बाद ईट व्यवसायी के खिलाफ स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। वही लोगों ने गड्ढे में जाली लगवाने की मांग की है। ताकि आगे किसी की डूबने से मौत न हो।
घटना की जानकारी के बाद सोनो थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। बटिया थानाध्यक्ष देवेंद्र नारायण सिंह ने बताया की गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हुई है। मृतक के परिजन द्वारा आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन अभी तक परिजन के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है।
सोनो से योगेन्द्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट