जमुई, चकाई प्रखंड में मध्यान भोजन योजना में गड़बड़ झाला हो रहा है। आए दिन ऐसी शिकायतें मिल रही है। ताजा मामला चंद्रमंडी शैक्षणिक अंचल अंतर्गत रामसिंहडीह पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ककोरिया का है। यहां गुरुवार को बच्चों को मध्यान्ह भोजन नहीं मिला। जिससे नाराज बच्चों ने बवाल काटा। दरअसल यहां गुरुवार को मध्यान्ह भोजन नहीं बनाया गया। पर्व त्यौहार का मौसम और होलिका दहन के दिन बच्चों को मध्यान भोजन नहीं मिलने से बच्चे निराश नजर आए।
विद्यालय के बच्चे विष्णु देव ठाकुर, अंजनी कुमारी ,राखी कुमारी, नीतीश कुमार, करिश्मा कुमारी ,बैकुंठ कुमार ,मीना कुमारी ,भावना कुमारी, राशि कुमारी , रेखा कुमारी , रूपेश कुमार, छोटू कुमार, दुलारी कुमारी, जलेश्वर कुमार , कल्पना कुमारी, कन्हैया कुमार, वैष्णवी कुमारी ,जितेंद्र कुमार आदि ने बताया कि आज हम लोगों को मध्यान्ह भोजन नहीं मिला। क्योंकि मध्याह्न भोजन बनाया ही नहीं गया । हम लोग इंतजार करते रह गए। परिणाम स्वरुप बच्चे बिना विद्यालय में खाना खाए ही रह गए।
ऐसे में बच्चों को समय से पहले ही छुट्टी दे दी गई। मामले की सूचना एमडीएम प्रभारी को भी दी गई। लेकिन उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं लिया। बच्चों ने बताया कि तीन-चार दिन पूर्व भी खाना कम बनाया गया था। गुरुवार को प्रखंड के कई विद्यालयों में एमडीएम नहीं बनाए जाने की सूचना भी मिल रही है। लेकिन एमडीएम अनुश्रवन करने वाले जिम्मेदार पदाधिकारी चुप्पी साधे रहे । ऐसे में समझा जा सकता है कि प्रखंड के विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना की क्या स्थिति है।
इस संबंध में विद्यालय में एमडीएम संचालन का कार्य देखने वाले शिक्षक विनोद मंडल से पूछने पर बताया कि आज रसोइयों के नहीं आने के कारण खाना नहीं बना था। इधर इस संबंध में चंद्रमंडी शैक्षणिक अंचल के एमडीएम प्रभारी पंकज सिन्हा से बात करने की कोशिश की गई लेकिन कई बार फोन करने के बावजूद उन्होंने फोन नहीं उठाया।
चकाई से विकाश कुमार लहेरी की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.