Jamui, MBBS दाखिले के लिए नीट परीक्षा में जमुई साहू समाज के 7 बच्चों ने सफलता हासिल की है। जिला तैलीक एवं साहू समाज जमुई के जिलाध्यक्ष सह जिले के समाजसेवी सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर नीरज साह ने साहू समाज के बच्चों के सफलता पर बधाई देते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। उन्होंने सभी सफल बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि भविष्य में एक अच्छे डॉक्टर बन कर लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करें। साहू समाज से आने वाले सूरज कुमार साह ट्रैक्टर चला कर अपना गुजर-बसर करते हैं। उनका पुत्र शांतनु कुमार 660 अंक लाकर नीट की परीक्षा में सफलता पाया है। लक्ष्मीपुर प्रखंड से ही हरला गांव निवासी प्रखंड शिक्षिका करुणा कुमारी एवं रोजगार सेवक गौरव कुमार की पुत्री मुस्कान साहा ने भी 623 अंक लाकर परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। लक्ष्मीपुर गोडी निवासी सुबोध कुमार एवं माता सोनालिका चंद्रा जो पेशे से प्रखंड शिक्षिका है के पुत्र अंशुमन चंद्रा ने 672 अंक लाकर नीट की परीक्षा में परचम लहराया है। खैरा निवासी डॉ शंकर साह के पुत्र कुमार हर्ष राज ने नीट की परीक्षा में 656 अंक प्राप्त किया है। खैरा प्रखंड के दाबिल गांव शिक्षक गोरेलाल साह का पुत्र 630 अंक प्राप्त किया है। जमुई प्रखण्ड के पुरानी बाजार निवासी प्रमोद साह के पुत्र ने 645 अंक प्राप्त किया है। जमुई के हासडीह निवासी चंद्रेश्वर साह के पुत्र कर्मवीर कुमार ने 632 अंक लाकर नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है।
इस मौके पर राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा दिलीप साह ने सभी बच्चे एवम उनके माता पिता को तेली साहु समाज की ओर से बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया।
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क
जमुई के साहू समाज के बच्चों ने लहराया नीट की परीक्षा में परचम
