जमुई, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान आज तमिलनाडु पहुंचेंगे। तमिलनाडु में रह रहे बिहारी मजदूरों कामगारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेंगे। चिराग पासवान आज 11 बजे चेन्नई के पल्लवरम स्थित महालया रेसीडेंसी 114 जीएसटी रोड अपोजिट अरेवा में मजदूरों और कामगारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर प्रेस वार्ता करेंगे। इसके उपरांत उनके द्वारा तमिलनाडु के राज्यपाल से मिलकर बिहारी मजदूरों कामगारों की सुरक्षा के लिए ज्ञापन सौंपेंगे। इसके साथ ही चिराग पासवान के पार्टी द्वारा बिहारी मजदूरों और कामगारों के लिए हेल्पलाइन नंबर 8285397098,9386566600, 9013869899 जारी किया गया है।
आपको बताते चलें कि तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले को लेकर कई वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को तमिलनाडु का बताया जा रहा है। तमिलनाडु पुलिस वायरल वीडियो को फेक बता चुकी है। जिसको लेकर सदन से सड़क तक हंगामा मचा हुआ है। जिसके बाद बिहारी मजदूरों कामगारों का तमिलनाडु से लगातार वापसी हो रही है। वापस लौटे मजदूर आरोप लगा रहे हैं, कि तमिलनाडु में हिंदीभाषी होने की वजह से उसके साथ मारपीट की जा रही है। जिसके वजह से तमिलनाडु में 70 परसेंट तक धागा और कपड़ा उद्योग की फैक्ट्रियां बंदी के कगार पर पहुंच गई हैं। वही बिहारी मजदूरों के साथ रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गई है।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क