Jamui- लोकसभा चुनाव 2024 में कौन कहां से चुनाव लड़ेगा ये तो अलग बात है। लेकिन जमुई में रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम में चिराग पासवान ने जो बयान दिया उससे एक बार फिर संशय की स्थिति पैदा हो गई है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जमुई युवावस्था में आया हूं बुढ़ापे में जाऊंगा। चाचा के हाजीपुर से ही चुनाव लड़ने की बात और हाजीपुर स्टेशन का नाम रामविलास पासवान रखने की भी मांग पर चिराग पासवान ने कहा कि यह मांग हम लोग भी रेलमंत्री से मिलकर कर चुके हैं। सभी चाहते हैं क्योंकि हाजीपुर की पहचान हमारे नेता और वहां की जनता से है।बरहाल यह चुनावी गणित है। कौन कहां से चुनाव लड़ता है, यह गठबंधन और संसदीय बोर्ड फैसला करेगा।
रामविलास पासवान के पुत्र होने के नाते मेरी बड़ी जिम्मेदारी हाजीपुर के प्रति है। मेरे नेता की पहचान हाजीपुर से है वही मेरी पहचान जमुई से है। ऐसे में मेरी जिम्मेवारी जमुई में भी है। चिराग ने कहा कि मैंने बार-बार कहा कि युवा अवस्था में आया था और बुजुर्ग होकर जाना चाहता हूं। जमुई से मेरा रिश्ता सिर्फ सांसद और जनता का रिश्ता नहीं है।
जमुई की जनता मुझे बेटे और भतीजे, वही युवा अपने भाई दोस्त के तौर पर गले लगाते हैं। जीवन के कठिन दौर पिता के निधन के बाद भी जमुई की जनता ने मार्गदर्शन किया। जो व्यक्तिगत तौर पर बनाए हुए संबंध है जिसको मरते दम तक निभाएंगे।
बरहट से शशि लाल की रिपोर्ट