जमुई,बरहट थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित चोरमारा गांव में सीआरपीएफ 215 बटालियन एवं कोबरा 207 बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला अधिकारी अवनीश कुमार सिंह ,पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन, पुलिस उप महानिरीक्षक मुजफ्फरपुर रेंज विमल कुमार बिष्ट, अभियान एसपी ओंकार सिंह ,सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेंट योगेंद्र सिंह मौर्य, कोबरा 207 बटालियन कमांडेंट रविशंकर सिंह उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम सीआरपीएफ 215 बटालियन एवं 207 कोबरा बटालियन ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम के तहत नक्सल प्रभावित गांव चोरमारा गांव के 300 ग्रामीणों के बीच कंबल,साड़ी, सोलर लाइट, रेडियो ,खाना बनाने के लिए बर्तन का सेट, पानी के टंकी, युवाओं के लिए बैट बॉल खेलकूद के सामान के अलावा छोटे बच्चों के चॉकलेट वितरण किया गया. कार्यक्रम में चिकित्सा कैंप भी लगाया गया।जिसमे की कोरोना रोधी टिका लगावाने के अलावा चिकित्सा संबंधी कई स्टाल लगाए गए थे. वही कैंप में मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी सुशील कुमार के द्वारा ग्रामीणों का इलाज किया चिकित्सा संबंधी दवाइयां कभी वितरण की गई.
मौके पर जिला अधिकारी श्री अवनीश कुमार सिंह ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सरकार आप के विकास के लिए कटिबद्ध है। लेकिन समाज के जो कुछ लोग मुख्यधारा से भटक गए हैं । उनको जागरूक कर पुनः मुख्यधारा में शामिल करें. सरकार आज के समय में सभी आधुनिक सुविधाएं को उपलब्ध करा रही है. वही रोजगार मुहैया कराने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे कि बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है.चोरमारा गांव में बेरोजगारी दूर करने के लिए 3 से 6 महीने का प्रशिक्षण भी युवाओं एवं युवतियों को दिया जाएगा और प्रशिक्षण समाप्त होने पर उन्हें रोजगार मुहैया कराई जाएगी. सीआरपीएफ के द्वारा चलाई जा रही है इस कार्यक्रम को जिलाधिकारी ने सराहना किया.
पुलिस अधीक्षक सौर्य सुमन ने संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग किसी कारण बस मुख्यधारा से भटक गए हैं वह मुख्यधारा में शामिल हो जाएं. आपको हमेशा पुलिस प्रशासन सहयोग के रोजगार भी मुहैया कराएगी. वही इस कार्यक्रम को लेकर लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग से चोरमारा गांव तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी गई.
मनीष कुमार सिंह की रिपोर्ट