सोनो (जमुई), किसानों के लिए भूमि उसके मां के समान होती है जिस पर वर्षों से पीढ़ी दर पीढ़ी परिवारों का भरण पोषण होता आ रहा, जब इसी भूमि पर खेती को लेकर समस्याएं खड़ी हो तो विवाद और टकराव होना लाजमी है। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ढोढरी पंचायत के तेतरिया में तीन सिमाना नाम से प्रसिद्ध पोखर से किसानों द्वारा वर्षों से जीविकोपार्जन किया जा रहा, गांव में लगभग 40 से 50 एकड़ भूमि पर खेती इस आहर के भरोसे है।
विगत दिनों गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा आहर को जबरन जेसीबी द्वारा भरने के प्रयासों के कारण मामले ने तूल पकड़ लिया, मामले की जानकारी पंचायत प्रतिनिधि सहित जिला परिषद प्रतिनिधि अजय यादव तक पहुंचने के पश्चात उन्होंने अंचलाधिकारी को आवेदन दे मामले में उचित जांच पड़ताल करने का आग्रह किया। गुरुवार को तीन सीमाना आहर स्थल का मुआयना करने पहुंचे राजेश कुमार ने किसानों को जहां आपसी विवाद से बचने की सलाह दी वहीं आहर पर दावा करने वाले किसानों को जमीन संबंधित कागजात उपलब्ध कराने का आदेश दिया। निरीक्षण कार्यक्रम में उमेश यादव, कालेश्वर मंडल, बलराम मंडल, हरिश्चंद्र मंडल, अवधेश मंडल, सकलदेव मंडल, अरविंद कुमार मंडल, लल्लन यादव, सुभाष मंडल के अलावा दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट