Jamui, जसीडीह-झाझा मुख्य रेलखंड पर असामाजिक तत्वों ने एक गंभीर साजिश रचने की कोशिश की, जिससे बड़ी रेल दुर्घटना हो सकती थी। शुक्रवार रात को दादपुर झाझा के बीच अप लाइन के पोल संख्या 371/21 और 371/23 के बीच रेल पटरी को काटने का प्रयास किया गया। ट्रैक को करीब एक इंच तक काट दिया गया था, जिससे रेल संचालन में गंभीर रुकावट उत्पन्न हो सकती थी।

रेलवे अधिकारियों ने जैसे ही इस घटना के बारे में सुना, तुरंत जांच टीम को मौके पर भेजा। तत्काल ट्रैक को मरम्मत कर दिया गया है इसके बाद अब रेलगाड़ी करीब 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इस ट्रैक से गुजर रही है। हालांकि, रेलगाड़ियों का आवागमन अभी भी सामान्य रूप से जारी है।अगर समय रहते इस साजिश का खुलासा नहीं होता, तो बड़ी ट्रेन दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था। रेलवे और स्थानीय प्रशासन की तत्परता ने एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया है।
Jamui Today News Desk