जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और रोड़ेबाजी हुई। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को झूठे केस में फंसाने के इरादे से अपनी ही झोपड़ी में आग लगा दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक, लगभग 6 डिसमिल जमीन को लेकर शंकर मांझी और मिश्री साव के बीच वर्षों से विवाद चल रहा था। मंगलवार को कहासुनी के बाद मामला बढ़ गया और शंकर मांझी के बेटे व बहू ने मिश्री साव को फंसाने के लिए अपनी ही झोपड़ी में आग लगा दी। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई, और स्थानीय लोगों ने तुरंत लक्ष्मीपुर थाने को सूचना दी।
लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो रहा है कि झोपड़ी में आग लगाने की साजिश खुद शंकर मांझी के परिवार ने रची थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। फिलहाल गांव में स्थिति शांत है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.