जमुई, केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) पटना द्वारा जारी विज्ञप्ति के आलोक में मध निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में ‘मद्य निषेध सिपाही’ पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा के सफल संपादन के लिए जमुई में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा केंद्र में कुल 7000 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा के दरम्यान जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक जमुई डा० शौर्य सुमन के द्वारा जमुई जिला अंतर्गत कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मद्य निषेध सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए जमुई जिले के 18 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कुल 7000 अभ्यर्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई थी। जिसमें केकेएम कॉलेज जमुई पर 600, प्लस टू हाई स्कूल खैरा में 600, प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार 530, प्लस टू जनता उच्च विद्यालय सतायन में 524, प्लस टू हाई स्कूल झाझा में 500, प्लस टू एसएस बालिका हाई स्कूल जमुई में 450, प्लस टू एमसीवी गिद्धौर में 420, प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल खैरा में 400, एसवाईएम राजकीय उच्च विद्यालय में 350, आदर्श मध्य विद्यालय में 340, कृत्यानंद उत्क्रमित हाई स्कूल मलयपुर में 326, प्लस टू हाई स्कूल नियर एसबीआई जमुई में 308, प्लस टू हाई स्कूल झाझा में 300, राजकीय गर्ल्स मिडिल स्कूल जमुई में 300, हाई स्कूल मलयपुर में 288, प्लस टू अखिलेश्वर हाई स्कूल रतनपुर में 280, प्लस टू प्रोजेक्ट का निवाला उत्क्रमित विद्यालय में 256 एवं मिडिल स्कूल खैरमा में 240 विद्यार्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई थी।
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि परीक्षा के स्वच्छ, शांतिपूर्ण तथा कदाचार रहित परीक्षा के आयोजन हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था की गई थी एवं सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 64 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल सहित प्रतिनियुक्त किए गए। साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा संपादन हेतु 10 जोनल दंडाधिकारी के साथ चार उड़नदस्ता टीम पुलिस पदाधिकारियों पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्त किए गए। परीक्षा संचालन के दौरान जमुई जिले के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से कदाचार में लिप्त पाए जाने पर कुल 16 (10 पुरुष एवं 6 महिला) अभ्यर्थियों को निष्कासित किया गया है जिनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की गई है।
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क