केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार शाम तक कोविड-19 यानी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर देशभर में 29974 हो गई है. 24 घंटे के अंदर देशभर में 1594 नए मामले आए हैं जबकि 51 लोगों की मौत हुई.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 8590 मरीज हैं, उसके बाद गुजरात 3548 के साथ दूसरे स्थान पर, जबकि दिल्ली में 3108 मामले हैं. बिहार में भी कोरोना मरीजों की संख्या 346 हो गई है.
बिहार में जिलेवार संक्रमित मरीजों की संख्या
मुंगेर 91, पटना 39, नालंदा 35, रोहतास 32, सिवान 30, बक्सर 25, कैमूर 17, गोपालगंज 18,बेगूसराय 9, भोजपुर 9, औरंगाबाद 7, गया 6, मधुबनी 5, भागलपुर 5, पूर्वी चंपारण 5, नवादा 4, अरवल 4, सारण 4, लखीसराय 4, वैशाली 2, और बांका 3, दरभंगा 1, पूर्णिया 1, मधेपुरा 1, जहानाबाद 1, शेखुपरा 1, अररिया 1
Corona Update:-देशभर में मंगलवार शाम तक कोरोना से पीड़ितों की संख्या 29974 हो गई, बिहार में भी मरीजों की संख्या 346 पहुंची
