Jamui, नेचर विलेज मटिया,जमुई के परिसर में विश्वकर्मा पूजन के साथ साथ कुटीर उद्योग का स्थापना किया गया। जिसमें नेचर विलेज के संरक्षक पूर्व अंचल अधिकारी निर्भय प्रताप सिंह एवम् उनकी धर्मपत्नी CEO -CSF कंपनी मोनिका सिंह जी शामिल थी। इस कुटीर उद्योग के द्वारा विशुद्ध रसोई कीचेन मसाला (हल्दी-धनिया-मिर्ची-ज़ीरा-कालीमिर्च पाउडर) का उत्पादन होगा। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य- उच्च गुणवता पूर्ण मसाला का निर्माण कर हर घर तक उपलब्ध कराना। आने वाले समय में संस्था के द्वारा महिला और ज़रूरत मंद परिवारों को रोज़गार मुहैया कराना है।
नेचर विलेज का मुख्य उद्देश्य आर्थिक एवं वैचारिक रूप से ग्राम का निर्माण करना है। इस संस्था में मुख्य रूप महिला सशक्तिकरण के लिए नेचर दीदी का टीम तैयार किया जा रहा है- जिनका कार्य लोग बहुआयामी क्षेत्र में देखा जाएगा। इसके साथ ही नेचर विलेज द्वारा लगातार महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। कभी गांव की महिलाएं बीड़ी बनाकर वेमुश्किल से गुजारा करते हुए अपना जीवन यापन कर रही थी। वही आज गांव की महिलाएं नेचर विलेज के साथ जुड़कर नेचर दीदीयां बनकर समाज में आर्थिक रूप से सशक्त होकर सम्मानजनक जिंदगी की रही है।
आज नेचर विलेज मटिया ग्रामीणों की आपसी सहभागिता के साथ आदर्श गांव बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। नेचर विलेज पूरे जिले में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। नेचर विलेज द्वारा स्थापित कुटीर उद्योग के पूजन समारोह में विशेष रूप से राष्ट्रपति पुरस्कार से समानिंत डॉ अर्जुन मंडल , ग्रामीण ज्वाला सिंह, महेश मण्डल, राजपति बाबू, आमोद सिंह, वकील सिंह, सरपंच साहेब, अवधेश मण्डल, रिंकु देवी, आदि अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
Jamui Today News Desk
देखिए वीडयो, 15 करोड़ की लागत से सोनपे गांव में बन रहा है स्पोर्ट्स कंपलेक्स, विधायक श्रेयसी सिंह ने किया स्थल निरीक्षण
Video: सर्च अभियान के दौरान चरका पत्थर के जंगल से हिरण का चार सींग सहित मास्केट और दो कारतूस बरामद