प्रेमी के साथ कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से फरार हुई थी छात्रा
जमुई, खैरा थाना क्षेत्र के खैरा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से मार्च 25 मार्च को फरार हुए छात्रा को जमुई पुलिस ने बरामद किया है। विद्यालय से फरार छात्रा अपने प्रेमी के साथ आशियाना बसाने के लिए 3 राज्यों में 9 दिनों तक छुपते छुपाते भागते रहे। फरार होने के 9 वें दिन पुलिस ने जमुई सदर थाना क्षेत्र से लड़की को बरामद किया है। इस मामले में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के वार्डन के द्वारा गुमशुदगी का एक लिखित आवेदन देकर खैरा थाने में प्रथिमिकी दर्ज कराया गया था। विद्यालय से गायब लड़की की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के कहरडीह निवासी अर्जुन राम की 18 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी के रूप में हुई थी।
देखिए वीडियो,डॉ नीरज साह का ऐलान झाझा विधानसभा से लड़ेंगे चुनाव,भामाशाह जयंती पर दिखेगा साहू समाज का चट्टानी एकता
मिली जानकारी के अनुसार आवासीय विद्यालय से गायब छात्रा सपना कुमारी अपने कल्याणपुर निवासी 22 वर्षीय राहुल कुमार पिता वीरेंद्र तांती के साथ विद्यालय से फरार हो गई थी। दोनों अपने प्यार को पाने और आशियाना बसाने के लिए 3 राज्यों में छुपते रहे। जमुई से फरार होकर दोनो उत्तर प्रदेश के रामगढ़ चले गए। कुछ दिन रामगढ़ में रुकने के बाद उत्तर प्रदेश से दोनों गुजरात चले गए। गुजरात से दोनों वापस राजस्थान पहुंच गए। जिसके बाद 30 मार्च को दोनों वापस बिहार आकर लखीसराय के अशोक धाम मंदिर में शादी रचा लिया। मंदिर में शादी रचाने के बाद सपना का प्रेमी राहुल वहां से कही और चला गया। शादी के बाद राहुल ने सपना को वापस अपने घर जमुई भेज दिया। जिसके बाद जमुई पुलिस ने सपना को सदर थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया। वहीं पुलिस सपना के प्रेमी राहुल कुमार की तलाश कर रही है। लड़की की बरामदगी से पहले पुलिस की टीम लगातार दोनों के मोबाइल को ट्रेस करती रही। लेकिन दोनों अपना सिम कार्ड हमेशा बदलते रहे।
मेले में घूमने के दौरान हुआ था प्यार, लड़का के घरवाले लड़की को रखने को तैयार
सपना ने बताया कि हम दोनों की मुलाक़ात जमुई स्टेडियम में 2020 में एक मेले के दौरान हुई थी तब से हम लोग उसे से प्यार करते हैं। हम लोगों ने अशोक धाम मंदिर में शादी कर लिया है और हम राहुल के साथ रहना चाहते हैं। वही राहुल की मां आरती देवी ने बताया है कि मेरी बेटे ने सपना से शादी कर ली है तो मैं सपना को अपनी बहू के रूप में स्वीकार करती हूं। मैं सपना को अपने साथ रखना चाहती हूं। वही इस मामले में जमुई एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार ने बताया की लड़की अपनी मर्जी से गई थी और अपनी मर्जी से वापस आ गई है।
कुमार नेहरू कि रिपोर्ट