गुरुवार को पार्टी कार्यालय में भाकपा अंचल कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता कामरेड दशरथ यादव ने की।बैठक में संगठन की एकता एवं विस्तार पर विशेष रूप से चर्चा की गई।इस दौरान भाकपा जिला मंत्री सुनील सिंह ने कहा कि आज सबसे ज्यादा जरूरत है संगठन को मजबूत करते हुए प्रत्येक शाखा में शाखा सम्मेलन कराना है।जिससे न सिर्फ पार्टी की गतिविधियों में बदलाव आएगा बल्कि नई ऊर्जा के साथ पार्टी को गति मिलेगी।कहा कि आज एनडीए से मुकाबला के लिए इंडिया पूरी तरह तैयार हो चुका है।वामदल के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता दिखाकर लड़ाई लड़नी होगी।बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार के मुद्दों पर भी केंद्र को खूब कोसा।इस अवसर पर अंचल सचिव कामरेड गिरीश सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि आसमान छूती महंगाई ने लोगों का जीना हराम कर दिया है।टमाटर और हरी सब्जी की बढ़ती मंहगाई के बीच लोगों की थाली से हरी सब्जी गायब हो चुकी है।फिर भी केंद्र की निकम्मी सरकार वाहवाही लूट रही है। कहा कि भ्रष्ट शासन प्रशासन से लोग तबाह है।आज दाखिल खारिज में कर्मचारी एक मोटी रकम लेकर दाखिल खारिज कर रहे हैं,जो रुपये नहीं दे रहे हैं उनकी कागजातों को अस्वीकृत कर परेशान किया जा रहा है।राशनकार्ड में भी पैसे लेकर बनाया गया है।भाकपा हमेशा इन भ्रष्टाचारियों का विरोध करते आयी है।इस अवसर पर कामरेड देवानंद सिंह,रामाश्रय सिंह,बमशंकर कुमार,सिंघेश्वर मांझी,हीरा ठाकुर,अनिल सिंह,गोपाल राम,बैजनाथ महतो समेत कई भाकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाकपा अंचल कमिटी ने बैठक में संगठन व एकता पर किया विस्तार से चर्चा
