लूट और छीनतई को लेकर कोढहा गैंग के नाम से है कुख्यात
जमुई, सदर थाना के पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा कचहरी चौक स्थित एस०बी०आई० बैंक से पैसा निकासी कर बाहर आने वाले व्यक्तियों से छिनतई की घटना को अंजाम देने के लिए बैंक के बाहर लोगों पर नजर बनाया जा रहा है।
मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम कचहरी चौकी स्थित एसबीआई बैंक शाखा के पास पहुंचे। पुलिस की टीम को देखकर दो संदिग्ध व्यक्ति घबरा कर भागने का प्रयास करने लगे। जिसमें एक व्यक्ति को पुलिस ने भागने के दौरान पकड़ लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान आरूष कुमार, उम्र करीब 27 वर्ष, पिता- मुरली यादव, निवासी -नयाटोला जुराबगंज, थाना- कोढहा, जिला- कटिहार के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरूष कुमार ने पुलिस को पूछताछ के दौरान मौके से भागने वाले व्यक्ति की पहचान बताई है। मौके से भागने वाले व्यक्ति की पहचान रमेश कुमार, पिता- शिवलाल यादव, सा०- नयाटोला जुराबगंज, थाना-कोढहा, जिला – कटिहार के रूप में हुई है।
पकड़े गए आरोपी आरूष कुमार के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक कीपैड वाला मोबाइल और 1200 नगद बरामद किया है। आरोपी आरूष कुमार के ऊपर जमुई के झाझा खैरा थाना समेत पटना के गर्दनीबाग थाना में भी पूर्व में मामला दर्ज है।
मामले की जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि यह लोग को कोढहा गैंग के रूप में कुख्यात हैं। कोढहा गैंग के अपराधी अलग-अलग जिलों में जाकर लूट और छीनतई की घटना को अंजाम देने के साथ-साथ बैंक के बाहर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। पुलिस द्वारा इस गैंग के अन्य अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट