जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोगलचपरी में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि मोगलचपरी गांव में दिलीप यादव नामक व्यक्ति अपने घर की छत पर अवैध हथियार लहरा रहा है। सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झाझा के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई।
मामले की जानकारी देते एसडीपीओ झाझा
टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर दिलीप यादव के घर को घेराबंदी कर तलाशी ली, जहां से छत पर एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया। पुलिस को देखते ही दिलीप यादव मौके से फरार हो गया।इसके बाद पुलिस ने पूरे गांव में सघन छानबीन शुरू की और गुप्त सूचना के आधार पर करमटिया जंगल में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दिलीप यादव, पिता स्व. बालदेव यादव, निवासी मोगलचपरी, थाना सोनो, जिला जमुई के रूप में हुई है।इस संबंध में सोनो थाना कांड संख्या-90/25, धारा 25(1-बी) ए/28 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सोनो से योगेन्द्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.