जमुई, न्यायालय में 7 अलग-अलग अपराधिक कांड में फरार अपराधी ने ओडिसा के पुरी शहर से आकर जमुई न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। आरोपी के ऊपर जमुई पुलिस अधीक्षक के अनुशंसा पर बिहार सरकार के गृह विभाग ने 12 जनवरी 2024 को 50000 का इनाम घोषित किया था। आरोपी की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के लल्लू राम के पुत्र अजीत राम के रूप में हुई है।
अजित राम के विरुद्ध दंगा, गृहभेदन, हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूट, इत्यादि के कुल 07 मामलें दर्ज हैं।गिरफ्तार आरोपी कई वर्षों से पुलिस से बचने के लिए जमुई जिला से फरार होकर जगह बदलकर अलग-अलग शहरों में रह रहा था।
पुलिस अधीक्षक डॉ• शौर्य सुमन द्वारा अजीत राम की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। विशेष टीम द्वारा लगातार अजीत राम के गिरफ्तारी के लिए बिहार एवं अन्य राज्यों में अवस्थित संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही थी। पुलिस द्वारा न्यायालय के माध्यम से अजीत राम के विरुद्ध स्थायी (लाल) वारंट प्राप्त किया गया था। पुलिस की दबिश और सख्ती और सघन छापामारी के फलस्वरूप इनामी अपराधी अजीत राम ने उड़ीसा शहर के पुरी से आकर जमुई न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट
देखिए वीडियो, पोस्टमास्टर पर 5 करोड़ गबन करने का आरोप, पोस्टमास्टर को पुलिस ने लिया हिरासत में