जमुई, जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के निर्देश पर जीविका जमुई के द्वारा प्रखंड जमुई सदर स्थित जय शगुन वाटिका में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत रोजगार-सह-मार्गदर्शन-मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह , उप विकास आयुक्त जमुई शशि शेखर चौधरी, जीविका डीपीएम श्री संजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। जीविका जमुई के द्वारा यह 22वां रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में लगभग दो हजार से ज्यादा युवक-युवतियां पहुंचें। मेले में 795 से ज्यादा युवक-युवतियों ने अपना निबंधन कराया। वहीँ 465 युवाओं को सीधी भर्ती के तहत ऑफर लेटर दिया गया। 132 अभ्यर्थियों को डीडीयूजीकेवाई एवं 80 अभ्यर्थियों को आरसेटी जमुई के द्वारा प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया।
मौके पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार का रोजगार मेला ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को संगठित क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करता है। जीविका के द्वारा रोजगार प्रदान करने हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में जीविका द्वारा पहली बार प्रखंड जमुई सदर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।जीविका के जिला प्रबंधक ने कहा कि रोजगार मेला में युवाओं के नियोजन के लिए एचसीएल टेक्नोलॉजी, हॉप केयर इंडिया, एलआईसी जमुई, ई कॉम एक्सप्रेस, जोमैटो, जस्टडायल, SIS सिक्यूरिटी लिमिटेड, नव भारत फर्टीलायजर, क्वेश, टेक्सटाइल एवं प्रशिक्षण के लिए डीडीयूजीकेवाई व आरसेटी जमुई, पीआई(इन्फोवेली) सहित 16 कंपनियों ने अपना-अपना स्टॉल लगाया।
कार्यक्रम का समापन बीपीएम जमुई सदर के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया| कार्यक्रम में जीविका के जिला स्तरीय प्रबंधक गणेश कुमार गुंजन, बीपीएम् बरहट धर्मेन्द्र कुमार, बीपीएम् खैरा निरुपम घोष, सामुदायिक समन्वयक राहुल कुमार, राम प्रवेश कुमार, ऋतू राज, संजीव कुमार वर्मा, मो. कमालुद्दीन, रूबी कुमारी, डेजी कुमारी, रवि कुमार, नितीश कुमार, लेखापाल शैलेश कुमार, दसो प्रखंड के जेआरपी एवं जीविका दीदियाँ मैजूद थी।
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क