बरहट, कियूल नदी के तट पर स्थित बाबा पत्नेश्वर धाम मंदिर में श्रावण के पहली सोमवारी पर भोलेनाथ पर जलाअभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु सुबह के 3:00 बजे से ही मंदिर में आने की सील सिला शुरू हो गया था। जिसे देख मंदिर के पुजारियों ने अहले सुबह विधि विधान से पूजा अर्चना कर भक्तों के लिए मंदिर का पट खोल दिया। जिसके बाद श्रद्धालु क्यूल नदी से जल भर कर बोल बम हर हर महादेव के नारे लगाते हुए मंदिर परिसर पहुंचा कर स्थापित कामना लिंग पर दूध, जल, फल फूल ,बेलपत्र, धतूरा आदि के साथ जलाअभिषेक कर पूजा अर्चना की।
इस दौरान ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का ताता दिन भर लगी रही।इधर बरहट,पांडो, गुगुलडीह, नुमर, पुलिस लाईन केंद्र मलयपुर के शिवालय में भी भोलेनाथ का पूजा अर्चना कर श्रद्धालु काफी उत्साहित दिखे। बाबा पत्नेश्वर धाम मंदिर में श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में कोई परेशानी ना हो और विधि व्यवस्था बनाएं रखने के लिए मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह के द्वारा एएसआई पुलेंद्र कुमार यादव व महिला एबं पुरूष पुलिस जवानों को जगह जगह पर लगाया गया था।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट