Jamui -सीआरपीएफ 215 बटालियन ने मंगलवार को अपना 85 वां स्थापना दिवस सीआरपीएफ कैंप मलयपुर में धूमधाम से मनाया ।इस मौके पर उप कमांडेंट रमेश कुमार एवं अन्य अधिकारियों व जवानों द्वारा बल के शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गई तथा कमांडेंट जोगेन्द्र सिंह मौर्य ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष सैनिक सम्मेलन को भी संबोधित किया। उन्होंने उपस्थित आगंतुकों व जवानों को स्थापना दिवस के मौके पर बधाई दी तथा बल की उपलब्धियों, विशेषताओं एवं महत्व पर प्रकाश डाला ।
उन्होंने चल रही विभिन्न प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं से जवानों को अवगत कराया। साथ ही कहा कि सीआरपीएफ ने अपने 85 वर्ष के इतिहास में वो शौर्य व सफलता हासिल किया है जो काबिले तारीफ है।यही कारण है कि एक बटालियन से शुरू हुआ सफर आज 246 बटालियन, 10 कोबरा बटालियन, 06 महिला बटा, 05 वी०आई०पी० बटालियन शामिल हैं। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल देश के हर कोने में तैनात है, चाहे उग्रवाद व अलगाववाद से ग्रसित जम्मू कश्मीर हो, इमरजेंसी प्रभावित उत्तर पूर्वी राज्य हों, या नक्सलवाद से लड़ रहे मध्य भारत के राज्य हों। देश की आन्तरिक सुरक्षा को बनाये रखने में इस बल ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान की हैं।
बल के सैकडों अधिकारियों और जवानों ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान भी दिया है। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों व जवानों द्वारा दिखाई गई वीरता, कर्तव्य परायणता, समर्पण व उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सभी सुरक्षा बलों में सर्वाधिक पदकों से सम्मानित किये जाने का भी गौरव प्राप्त है।
बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन
स्थापना दिवस के अवसर पर वाहिनी के अधिकारियों व जवानों के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मैच के विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मौके पर पर उप कमांडेंट रमेश कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सुभाष कुमार सुमन, सहायक कमांडेंट प्रणव प्रकाश , निरीक्षक जीडी राजेश कुमार पाल एवं 215 बटा० के अधिनस्थ अधिकारी व जवान मौजूद थे।
बरहट से शशीलाल की रिपोर्ट