बरहट – लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है।सोमवार को मलयपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में मलयपुर पुलिस व सीआरपीएफ 215 बटालियन के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च मलयपुर थाना के एसआइ धर्मेंद्र कुमार व सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट प्रणव प्रकाश के नेतृत्व में निकाली गई जो पतौना, देवाचक ,मलयपुर बस्ती, कटौना आदि गांवो का भर्मण किया।
जानकारी देते हुए मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में फ्लैग मार्च किया गया है ।इस दौरान पुलिस ने लोगों को यह संदेश दिया कि चुनाव में शरारती तत्व अगर कुच्छ गड़बड़ी करते हैं या विधि व्यवस्था को बिगाडाने की प्रयास किया तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इसके साथ ही उन्होंने बताया की फ्लैग मार्च के जरिये पुलिस ने लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया तथा शांतिपूर्ण रूप से चुनाव संपन्न कराने की अपील की।फ्लैग मार्च के बड़ी संख्या सिरापीएफ के जवान शामिल थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट