Jamui,नागालैंड मे सीआरपीएफ जवान की हार्ट अटैक से हुई मौत, दिघौत गांव पहूचा शव अधिकारियो ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर दी श्रध्दांजलि। शव पहुचते ही पत्नी व बेटी व बेटे सहित परिजनो की चित्कार से गमगीन हुई महौल।
अलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मिर्जागंज पंचायत के दिघौत गांव निवासी गणेश महतो के पुञ सुमित कुमार उर्फ श्रीकान्त कुमार जो नागालैंड मे सीआरपीएफ जवान के पद पर कार्यरत थे। जिनका डियूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। गुरूवार की अहले सुबह दिघौत गांव सेना के जवान शव पहूचा। जहा मृतक जवान के पत्नी रूबी देवी व पूञी तथा पूञ सहित पुरे परिजन के चित्कार से पुरा गांव गमगीन हो उठा। सेना की जवान का शव पहुंचते ही जिला प्रशासन की टीम एसडीओ अभय कुमार तिवारी ,एसडीपीओ डा राकेश कुमार सिकंदरा पुलिस निरीक्षक श्री कांत कुमार थानाधयक्ष विजय कुमार ,एसआई नंदकिशोर शर्मा दिघौत गांव पहुचकर सेना के जवान के शव पर तिरंगा देकर सम्मानित किया।
पुलिस के जवानो ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गई । वही एसडीओ व एसडीपीओ ने सेना जवान के पत्नी व बेटा तथा बेटी को तिरंगा देकर धैर्य व साहस रखने का ढाढस बंधाया। और मृतक सेना जवान को अंतिम विदाई दी। एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने कहा कि दुनिया की रक्षा करते हुए सेना के जवान वीरगति को प्राप्त किया है। एसडीपीओ डा राकेश कुमार ने कहा कि बहुत कम ऐसे सेना के जवान होते है जो देश की रक्षा करते वीरगति को प्राप्त करते है। जदयू नेता सह मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र महतो ने कहा कि सेना जवान सूमित देश की रक्षा करते हुए वीर गति प्राप्त किया है, जो पुरे गाव व पंचायत ही नही प्रखंड वासी के लिए गम है। जो सपूत देश वासियो के सेवा व रक्षा करते हुए अपनी वीरगति को प्राप्त किया वह अमर हो गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र महतो, पंचायत समिति प्रतिनिधि सत्येन्द्र रविदास,नवल महतो,पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि टिकू महतो,संजय महतो,किसान श्री धर्मेन्द्र कुशवाहा,युवा शक्ति के प्रान्तीय नेता शशिशेखर सिंह मुन्ना, धर्मेन्द्र पासवान उर्फ गुरूजी ,चंद्रशेखर आजाद सहित कई गणमान्य लोगो ने सेना के जवान के डियूटी के दौरान आकस्मिक निधन पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वीर गति प्राप्त सपूत जवान को हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित किया।
अलीगंज से मुमताज की रिपोर्ट
देखिए वीडियो जब आदिवासियों ने कर दिया थाना का घेराव..