बरहट -अजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा व मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर मलयपुर स्थित 215 बटालियन सीआरपीएफ कैंप परिसर से 215 बटालियन के कमांडेंट जोगेन्द्र सिंह मोर्य के नेतृत्व में साईकिल तथा पैदल रैली निकाली गई।जिसमे की सीआरपीएफ के अधिकारी एवं जवानों के साथ स्थानीय लोग तथा स्कुली छात्र छात्राओं ने भाग लिया।रैली कैंप परिसर से निकलकर मलयपुर गांव के आसपास के क्षेत्र में पैदल यात्रा व साईकल रैली कर लोगों को अपने घर के छतों पर तिरंगा झण्डा लगाने का संदेश दिया। वहीं अधिकारी एवं जवानों ने स्कूली छात्र छात्राओं ने अपने -अपने हाथों में तिरंगा लेकर देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों में देश भक्ति का संदेश दिया। इस दौरान सभी लोग देश भक्ति नारा लगा रहे थे।जिससे कि पूरा इलाका गुंजायमान हो गया।
मौके पर 215 बटालियन के कमांडेंट जोगेन्द्र सिंह मोर्य ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उदेश्य है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी लोगों को अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए जागरूक किया जाना है।जिससे लोगों में देशभक्ति का जज्बा पैदा हो। राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और भी ज्यादा बढ़ेगा। ऐसे में हर घर तिरंगा को देखकर आम लोगों में भी देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का ख्याल आएगा। इसलिए 13 से 15 अगस्त तक लोगों को अपने- अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए सीआरपीएफ के अधिकारीयों एवं जवानों के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।इधर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के उपलक्ष्य में 215 बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारी एवं जवानों ने नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों के साथ मिलकर एक निजी विद्यालय परिसर में दर्जनों फलदार एवं छायादार पौधारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया। मौके पर अधिकारी जवान एवं शिक्षक व छात्र-छात्रा शामिल थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट