बरहट (Jamui)– साइबर ठगों ने ग्रुप लोन दिलाने के नाम पर गांव महिलाओं के खाते से पैसा उड़ा लिया। जिसको लेकर पीड़ित महिलाओं ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अज्ञात साइबर ठंगो पर मामला दर्ज कराया है। दिए आवेदन में जावातरी गांव निवासी पीड़ित महिला ममता कुमारी पति दीपक दास ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 10:00 बजे लाल कलर के पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति मेरे घर आया और बोला कि हम ग्रुप लोन वाले हैं। महिलाओं को 50 हजार रुपए तक ग्रुप लोन देते हैं।
जिस किसी को लोन पास करवाना है, वे लोग अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड बैंक पासबुक जमा कीजए। तभी मैं ओर मेरी चचेरी सास मीना देवी पति सुरेश दास एवं अन्य कई महिलाओं ने अपना-अपना कागजात उक्त दोनों व्यक्ति के पास जमा कर दिया। इसके बाद उन्होंने बोला कि कागजात वेरीफाई के लिए आधार कार्ड से आंख का मिलन करना होगा। इसके बाद ही लोन पास होगा। इतना बोल कर वह लोग अपने मोबाइल को मेरे आंख में सटा दिया और बोला कि कागजात पास होने के बाद आपके खाते में पैसा भेज दिया जाएगा। इसके बाद दोनो ठग चले गए। वहीं कुछ देर के बाद मेरे पति के मोबाइल पर 6 हजार पैसा निकासी का मैसेज आया। इसके बाद मेरे चचेरी सास के मोबाइल पर भी 3 हजार 3सौ रुपया का निकासी कर लिया गया। जब हम लोगों ने उसके मोबाइल नंबर 7064942373, 9708455405 तथा 9708455485 पर फोन किया तो फोन बंद बताया गया। अंत मे पीड़ित महिलाओं ने अज्ञात साइबर ठंगो के विरुद्ध थाना में लिखित मामला दर्ज करा पुलिस से न्याय उचित कार्रवाई करने की अपील की है।

इधर गांव के ही एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में उक्त साइबर ठंगो की सारी हरकत कैद हो गईं। जिसका वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे की देखा जा रहा है एक लाल कलर पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति गांव में प्रवेश कर रहा है एक हेलमेट तथा दूसरा रुमाल से अपने फेस को ढक रखा है।
इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष एके आजाद ने बताया ने की पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट