गिद्धौर, थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत अंतर्गत संसारपुर गांव में वर्षों से बने काली मंदिर एवं रेलवे क्रोसिंग पथ की जमीन को दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने पर ग्रामीणों विरोध जताया है. ग्रामीणों ने जमुई जिला अधिकारी अवनीश कुमार सिंह को पत्र लिखकर डाक के द्वारा भिजवा कर मंदिर परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. संसारपुर गांव के ग्रामीणों के अनुसार गांव में वर्षों से बने काली मंदिर व बजरंगबली मंदिर में जमीन दाता खतियानी रय्यत के वंशज मौजा संसारपुर थाना नंबर 124 खाता 27 खेसरा 185 रकवा 21 डिसमिल मंदिर बनाने के लिए वर्षों पूर्व दान में दिया था. तब से लेकर आज तक उस जमीन पर मंदिर एवं रेलवे क्रोसिंग पथ बना हुआ है.
खतियानी रैयत के वंशज 1939 में सौदी तुरी एवं फ़ौदी तुरी पिता दुर्गा तुरी ने मुंशी गजाधर प्रसाद के पास उक्त जमीन को बेच दिया था। मुंशी गजाधर प्रसाद ने भी उक्त ज़मीन पर मंदिर एवं रेलवे क्रोसिंग पथ को देखकर उक्त जमीन को छोड़ दिया था व बिक्री नही किया. लेकिन इसी बीच इस जमीन पर रामदासपुर निवासी सुरेंद्र सिंह पिता बच्चा सिंह ने एक जालसाजी केवाला दिखाकर राजस्व कर्मचारी से मिली भगत कर ज़मीन दाखिल ख़ारिज के नियम के विरुद्ध उक्त ज़मीन को अपने नाम से दाखिल ख़ारिज करवा लिया व मंदिर की ज़मीन को हड़पना चाहते हैं.
उक्त जमीन के मामले को लेकर ग्रामीणों एवं विपक्षियों के बीच बिते फ़रवरी माह में बाजबरन ज़मीन की घेराबंदी को लेकर झड़प भी हो चुकी है. जिसकी सूचना ग्रामिणो द्वारा अंचलाधिकारी गिद्धौर एवं थानाध्यक्ष को ग्रामीणों द्वारा दी गयी थी. वहीं मामले को संबंधित पदाधिकारियों द्वारा स्थल निरीक्षण कर तत्काल शांत करवा दिया गया था. इधर इसी ज़मीन विवाद से जुड़े मामले को लेकर सेवा ग्राम कचहरी के सरपंच पंचायत के मुखिया व प्रखंड प्रमुख द्वारा ग्रामीणों के कथन को सत्य बताते हुए मामले में समुचित कारवाई को लेकर ग्रामीणों के पत्र पर वरीय पदाधिकारी को कारवाई हेतु अनुशंसित किया है.
जमुई टुडे न्यूज़ डेस्क