Jamui, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार पटना के निर्देश के आलोक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जमुई आर के दीपक के द्वारा बताया गया कि केंद्र प्रायोजित प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं बेगम हजरत महल छात्रवृत्ति योजना 2022-23 में जमुई जिले के छात्र/छात्राओं के द्वारा किए गए आवेदनों में कतिपय कई प्रकार की त्रुटियां पाई गई है। त्रुटि निराकरण हेतु आवश्यक है कि सभी आवेदक अपने प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन का सत्यापन कराने हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय जमुई में 31 मार्च 2023 के 11:00 पूर्वाहन तक उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था जिसकी अवधि बढ़ाते हुए दिनांक 12.4.2023 तक की गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जमुई ने बताया कि यदि आवेदन का पुर्न सत्यापन नहीं होता है तो उनके आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जमुई ने बताया कि संबंधित छात्र आवेदनों के पुनः सत्यापन हेतु दिनांक 12.04.2023 11:00 बजे पूर्वाहन तक (अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के पत्रांक-ss15/08/2022-Scholarship-MOMA, दिनांक 05.04.2023 के आलोक में) दावा हेतु स्वयं शपथ पत्र सभी प्रमाण पत्रों के साथ (यथा- परिचय पत्र, आधार कार्ड, अंक पत्र,जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र तथा अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र ) जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में आकर निश्चित रूप से कार्यालय में जमा करें।
जमुई टुडे न्यूज डेस्क