Jamui:– प्रखंड अंतर्गत संचालित प्लस टू परियोजना कामिनी उच्च विद्यालय मलयपुर में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी राकेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिल देव तिवारी, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी राघवेन्द्र कुमार दीपक, समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पारस कुमार , विद्यालय प्राचार्य जीतेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया ।
छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि सरकार प्रायोजित कई कल्याण कारी योजनाएं संचालित की जा रही है, इसकी जानकारी कई अभिभावकों को नहीं है। आज हम इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने आए हैं ,ताकि आपके बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर एक सफल इंसान बन सके। उन्होंने शिक्षा के माध्यम से बच्चों को सशक्त बनाने की बात कही। उन्होंने कहा दूर से आने वाली बच्चे एवं बच्चियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए साईकिल योजना ,मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत तीन सौ रुपए, ड्रेस के लिए पैसे सहित इंटर तक सारी सुविधाएं, कम्प्यूटर की शिक्षा बच्चों को निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इंटर के बाद आगे की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण, उच्च शिक्षा के लिए हरेक जिले में मेडिकल- इंजीनियरिंग कालेज खोला जा रहा है ताकि आपके बच्चे अच्छी शिक्षा लें।
उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आप अपने बच्चे को नियमित स्कूल भेजें। उन्होंने अभिभावकों से बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का संदेश दिया। आज के समय में बेटियां उच्च पदों पर चयनित होकर नाम कमा रही है । इसलिए सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजना का लाभ लें और शिक्षित होकर मुकाम हासिल करें। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आप अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें ताकि बच्चे इसका लाभ ले सकें। मौके पर बड़ी संख्या में स्कुली बच्चे ,अभिभावक सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद थे।
बरहट से शशिलाल की रिपोर्ट