जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के लोहा पंचायत स्थित बर्दमारा जंगल से एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। युवक का शव नग्न अवस्था में मिला है और उसका चेहरा पत्थर से कुचला हुआ है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
सोनो थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। शव के दाहिने भाग पर भी जख्म के निशान हैं। पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या की गई है।
झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से युवक की पहचान और घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
युवक का शव मिलने से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस जंगल से शव मिला है, वह गांव से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर है।
Jamui Today News Desk