जमुई जिला के बटिया थाना क्षेत्र के चिरहाघाट में एक युवक का शव बाबुल के पेड़ से रस्सी के फंदे से लटका मिला है। मृतक युवक के परिजन रंजिश को लेकर हत्या की आशंका जाता रहे हैं। युवक का शव पेड़ से लटका मिलने के बाद आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। मृतक युवक की पहचान बटिया थाना क्षेत्र के नैयाडीह पंचायत के बरियारपुर निवासी बलदेव यादव के 30 वर्षीय पुत्र मनोज यादव के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की शाम 4:00 बजे से ही युवक घर से लापता था। जिसकी खोजबीन की जा रही थी लेकिन वह नहीं मिल रहा था।
अचानक सुबह किसी ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई की मनोज यादव का शव चिरहाघाट के समीप बबुल के पेड़ पर लटका हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन समेत पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मामले की सूचना बटिया थाना को दिया गया। सूचना के बाद मौके पर बटिया थाना की पुलिस शव को पेड़ से उतार कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
घटना के बारे में मृतक मनोज यादव के पिता बलदेव यादव ने बताया कि गोतिया के साथ कुछ आपसी विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर मेरे बेटे की हत्या की गई है। मेरा बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है। वहीं स्थानीय ग्रामीण भी आशंका जाता रहे हैं कि यह आत्महत्या नहीं हत्या का मामला है।
घटना के बारे में बटिया थाना अध्यक्ष नीतू कुमारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है।युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया था। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है। वही इस घटना को लेकर परिजनों के द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है
सोनो से योगेंद्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिर्पोट