जमुई में 19 साल के एक युवक की हत्या कर शव आहार में फेंकने का मामला सामने आया है। जमुई थाना अंतर्गत सरारी गांव स्थित एक आहार में युवक का शव बरामद किया गया है। युवक का दोनों हाथ पीछे से बंधा हुआ था और गर्दन में बेल्ट लगा हुआ है। देखकर लगता है कि बेरहमी से युवक की हत्या की गई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस में लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है। मृत युवक की पहचान शुभम कुमार उर्फ छोटू, 18 वर्ष के रूप में की गई है। मृतक लालपुर गांव के विकास सिंह का पुत्र बताया जाता है। वर्तमान में विकास सिंह शहर के सिरचंद नवादा मोहल्ले में अपने घर में रहते थे।बताया जाता है कि बुधवार की शाम से शुभम गायब था। खोजबीन के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला तो आज सुबह परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी थी।
विकास सिंह मृतक शुभम का पिता
परिजन ने एक लड़की के परिवार वालों पर लगाया है हत्या का आरोप
इधर मृतक के पिता ने बताया कि उनके पुत्र शुभम का फोन 10 जुलाई से बंद था। वह बिहार शरीफ के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ता था। उन्होंने बताया कि एक लड़की ने फोन कर उन्हें बताया था कि वह शुभम से प्यार करती है। कल शाम में 7:00 बजे फोन करके पूछ रही थी कि शुभम का कुछ पता चला कि नहीं। पिता का कहना है कि प्रेम प्रसंग को लेकर ही उसके बेटे की हत्या की गई है।
सतीश सुमन, एसडीपीओ जमुई
इधर एसडीपीओ सतीश सुमन बताया कि घटना के बाद विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम द्वारा वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। पुलिस की तकनीकी टीम द्वारा घटनास्थल का मोबाइल टावर डंप लेकर तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का उद्वेदन कर आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
Jamui Today News Desk