जमुई, सोनो थाना क्षेत्र के पैरामटीहाना पंचायत अंतर्गत 27 वर्षीय भरतपुर निवासी सज्जाद अंसारी की मौत सऊदी अरब में सड़क दुर्घटना में हो गई थी। मृतक 6 महीना पूर्व मजदूरी करने के लिए सऊदी अरब गया था। 21 सितंबर को उसकी मौत की सूचना रिश्तेदारों द्वारा फोन पर परिजनों को दी गई। सज्जाद अंसारी के साथ हुई घटना ने परिजनों को पूरी तरह तोड़कर रख दिया। काफी दिनों बाद सदमे से बाहर निकालने के पश्चात परिजनों ने अपने अन्य रिश्तेदारों के सहयोग से काफी मशक्कत के पश्चात मृतक का शव 18 दिनों के बाद सऊदी अरब से जमुई जिले के भरतपुर लाने में सफल रहे।
मृतक का शव गांव पहुंचते ही जैसे कोहराम मच गया, ग्रामीणों की भीड़ शव को देखने के लिए उमड़ पड़ी। शव पहुंचने की जानकारी सोनो थाना को भी दी गई । मृतक के बड़े भाई नौशाद अंसारी ने बताया कि 6 महीने पूर्व वह सऊदी अरब कमाने के लिए गया था। जहां वह टायर बनाने की दुकान में काम करता था। 21 सितंबर को काम करके वह वाहन से घर लौट रहा था। तभी वाहन तेज गति में होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
नौशाद अंसारी ने बताया कि शव सऊदी अरब से पटना हवाई जहाज से पहुंचा। वहां से शव को सड़क मार्ग के द्वारा पैतृक गांव सोनो थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव लाया गया। मृतक के पत्नी सोनी प्रवीण ने बताया कि 6 महीने पूर्व मेरे पति सऊदी अरब काम करने के लिए गए थे।मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। एक लड़का एक लड़की है हम सरकार से मांग करते हैं कि मुझे मुआवजे के रूप में कुछ मदद की जाए, जिससे मैं अपने बच्चों का भरण पोषण कर सकूं।
सोनो से योगेन्द्र प्रसाद उर्फ कुंदन की रिपोर्ट