जमुई, जिले के झाझा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव से अपहृत 23 वर्षीय ईश्वर यादव के पुत्र सिंटू यादव का शव पुलिस ने शनिवार की देर शाम कुएं से बरामद किया। युवक के शव को पुलिस ने 11 दिनों बाद झाझा थाना क्षेत्र के खैरन गांव के समीप एक कुएं से बरामद किया है। युवक का शव कुएं से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।
आपको बताते चलें कि बीते 11 दिन पूर्व अपराधियों ने बाइक से अपने खेत से घर वापस आ रहे सिंटू यादव का रास्ते में अपहरण कर लिया था। अपराधियों ने फोन पर अपहरण की बात बताते हुए 12 लाख की फिरौती की मांग की थी। इस मामले में मृतक सिंटू के भाई मुकेश यादव ने झाझा थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी और गांव के कुछ लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक अपहरण कर्ता को भी गिरफ्तार किया था। जिसकी पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के जलगोड़वा गांव निवासी प्रमोद यादव के रूप में हुई थी। इधर सिंटू यादव के शव को देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि वह करीब 8 से 10 दिन की होगी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। आशंका यह जताया जा रहा है कि परिजनो के द्वारा फिरौती नहीं देने के बाद अपहरणकर्ताओं ने उसकी हत्या कर दी है। इस मामले में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत होता है कि 8 से 10 दिन पूर्व ही इसकी हत्या कर कुएं में डाल दिया गया है। फिलहाल पुलिस सभी एंगल को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन कर रही है।
कुमार नेहरू की रिपोर्ट